एसएसपी ने मीरापुर थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व ग्राम चौकीदारों को छाता व साफा देकर सम्मानित किया 

मीरापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीरापुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क तथा थाना कार्यालय में रखें अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया तथा जानसठ सर्किल के समस्त थानों के अर्दलीरूम लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह दोपहर में मीरापुर थाने पहुँचे तथा यहाँ का निरीक्षण करते हुए त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया तथा अपराधियों पर अधिक प्रभावी कार्यवाही करने व नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री राम आशीष यादव भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीरापुर थाने में ही जानसठ सर्किल के थाना मीरापुर, जानसठ व रामराज पर नियुक्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का अर्दली रूम लिया । अर्दली रूम के दौरान थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित-वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।

साथ ही थानाक्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने तथा थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए साथ ही गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही का कड़ाई से पालन करने व अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके बाद एसएसपी अभिषेक सिंह व सीओ राम आशीष यादव व मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेशचन्द्र बघेल ने मीरापुर क्षेत्र के चौकीदारों को छाता व साफा वितरित किए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.