खेल से पैदा होती है देशभक्ति की भावना : प्रो. रामकुमार जांगड़ा

ऐलनाबाद 25 मार्च ( एम पी भार्गव ) राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा. रामकुमार जांगड़ा की अध्यक्षता तथा स्पोर्ट्स के इंचार्ज डा.साधा सिंह के संयोजन में 13वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रो. रामकुमार जांगड़ा तथा पर्वतारोही हुकम चंद उर्फ चंद माही ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुई। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया तथा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डॉ. साधा सिंह द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई।प्रो. रामकुमार जांगड़ा ने महाविद्यालय की छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हमें खेल के लिए समय निकालना चाहिए जिससे कि हमारा मानसिक व शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने देश के नव युवकों से कहा था कि “मेरे नवयुवक मित्रों” बलवान बनो। तुमको मेरी यह सलाह है कि गीता को पढ़ने के बदले युवकों को फुटबॉल से खेलना चाहिए । इस कथन से यह स्पष्ट है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का निवास संभव है। और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। मुख्य अतिथि हुकमचंद उर्फ़ चाँद माही पर्वतारोही ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद हमारे व्यक्तित्व के विकास में बहुत बड़ा योगदान देते हैं, इससे शारीरिक व मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है। खेल में हर किसी के लिए अवसर ही अवसर है। मेरा यह मानना है कि आजकल एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए खेल एक बहुत ही प्रभावी तरीका है क्योंकि यह सभी के लिए सम्मान और अच्छी नौकरी के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करता है । खेल हमें प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हमारे अंदर देशभक्ति की भावना को भी जागृत करता है।मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि इस महाविद्यालय में खेलकूद के प्रभारी द्वारा जो वातावरण बनाया गया है वह अपने आप में एक मील का पत्थर कहा जा सकता है।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता की ओपनिंग करने के बाद महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सबसे पहले 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र वर्ग में यशवर्धन ने पहला, गुरबचन ने दूसरा तथा रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में हरप्रीत ने पहला, जशनदीप ने दूसरा व अनिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में हरप्रीत ने पहला, दीपिका ने दूसरा व उषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट की स्पर्धा में छात्र वर्ग में कैलाश ने पहला, अजीत बैनीवाल ने दूसरा व सुशील कुमार ने तीसरा स्थान तथा छात्रा वर्ग में दीपिका ने पहला अनिता रानी ने दूसरा व जशनदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में छात्रा वर्ग में रचना ने पहला हरप्रीत ने दूसरा तथा अनिता ने तीसरा तथा छात्र वर्ग में सुशील कुमार ने पहला, रोहित ने दूसरा तथा यशवर्धन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस में छात्र वर्ग में कैलाश ने पहला रुद्रप्रताप ने दूसरा व रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा लंबी कूद स्पर्धा में छात्र वर्ग में रुद्रप्रताप ने पहला युवराज ने दूसरा व रोहित ने तीसरा स्थान तथा छात्रा वर्ग में हरप्रीत ने पहला, रचना ने दूसरा व यशोदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद की स्पर्धा में छात्र वर्ग में युवराज ने पहला, चरणजीत ने दूसरा व कैलाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में रचना ने पहला, जशनदीप ने दूसरा व सोनू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इन प्रतियोगिताओं के अंत में मुख्य अतिथि को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान किए गए। गेस्ट ऑफ़ आनर पैरा ओलंपियन ज्ञान सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. साधा सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन प्रो. कुलजीत कौर व प्रो. सावन कुमार ने किया। इस मौके पर हुक्म चंद उर्फ चांद माही पर्वतारोही,पैरा ओलंपियन ज्ञान सिंह व चौधरी मनीराम झोरड़ के पोते परीक्षित झोरड़, सुभाष बाबल व रणजीत सहारण सीआरसी कलस्टर हेड के साथ महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक सदस्य व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.