बुलन्दशहर।गुरुवार को तेज़ रफ्तार वाहनों ने ककोड़ में स्कूल जा रही एक छात्रा और खुर्जा में एक ठेला चालक की जान ले ली। छात्रा को कुचलने पर गुस्साए लोगो ने हाईवे पर जाम लगा ट्रक में तोड़फोड़ की। मौक़े पर पहुँची ककोड़ पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। दनकौर थाना क्षेत्र निवासी छात्रा मीनाक्षी चौधरी स्कूटी पर सवार होकर ककोड़ स्तिथ अपने स्कूल जा रही थी, कि झाझर रोड पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत पर गुस्साए लोगो ने हाईवे पर जाम लगा ट्रक में तोड़ फोड़ की। ट्रक चालक ट्रक छोड़ वहाँ से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का टायर फटने से असंतुलित होकर ट्रक स्कूटी से टकराया और हादसा हुआ। सिकंदराबाद सीओ विकास प्रताप चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है उसी के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।वही खुर्जा में पुराना जीटी रोड स्थित नेहरुपुर चुंगी के पास एक अनियंत्रित स्कूल बस ने ठेले में टक्कर मार दी, जिससे हादसे में ठेला संचालक घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।