मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत बाल विवाह थीम पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रामपुर: आज दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, जिला अस्पताल रामपुर में बाल विवाह थीम पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद स्तर पर रोके गए बाल विवाह में शामिल बालिकाओं को सम्मानित करना और उनके सामने आई चुनौतियों पर चर्चा करना था। साथ ही, उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनसे वे लाभान्वित हो सकती हैं।

कार्यक्रम में बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, विधवा पेंशन, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अभ्युदया योजना, और विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी दी गई। यह जानकारी बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अयूब हसन, बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती अंजुम आरा, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक चाँद बी और वन स्टॉप सेंटर की पूरी टीम के साथ चाइल्डलाइन की समस्त टीम भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अपनी आपबीती साझा की और उन्हें दी गई सरकारी सहायता पर चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना था, ताकि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना मजबूती से कर सकें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.