ब्लूमिंगडेल स्कूल में बसंत पंचमी पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

बदायूं: ब्लूमिंगडेल स्कूल में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने माँ शारदे की वंदना, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, भजन, भाषण एवं काव्य-पाठ प्रस्तुत किए, जो अत्यंत मनमोहक और हृदयस्पर्शी रहे।

छात्रों ने भाषण के माध्यम से बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला और इसके धार्मिक व सांस्कृतिक पहलुओं को समझाया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी भाव-भंगिमाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान रहा।

वीर बलिदानी हकीकत राय को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता ने छात्रों को बसंत पंचमी के महत्व के साथ-साथ वीर बलिदानी हकीकत राय के त्याग और उनकी जीवनशैली के बारे में भी बताया। वहीं, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को इस पर्व के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की उपस्थिति
इस आयोजन में स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता, श्वेता मेहंदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

विद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञान, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम बना और बसंत पंचमी की महत्ता को गहराई से समझाने में सफल रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.