सुरों की मल्लिका अलका याग्निक के 58वें जन्मदिन पर विशेष

बॉलिबुड की फेमस सिंगर अलग आज्ञनिक को कौन नही जानता होगा…करीब तीन दशकों से सिनेमा में राज करने वाली अलका ने संगीत के क्षेत्र में अपनी गायिकी का लोहा मनवाया है। अलका याग्निक को कई नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है। सिनेमा के तीन दशकों तक पुराने करियर में, इन्होने एक से बढ़ के एक गाने गाये है। लता जी और आशा जी के बाद अगर किसी का नाम लिया जाता है, तो वो अलका याग्निक ही है…

आज अलका के जन्मदिन पर आइए जानते है उनके जीवन की कुछ खास बातें……..

महज छह साल की उम्र में कोलकाता के रेडियो स्टेशन में गाया गाना 
14 साल की उम्र में मिला करियर का सबसे बड़ा ब्रेक
60 करोड़ रुपये की मालकिन हैं अलका याग्निक
एक गाना गाने के लिए लेती 12 लाख रुपये

जीवन परिचय
अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च 1966 को पश्चिम बंगाल, कोलकाता में हुआ था। अलका के पिता का नाम धर्मेंद्र शंकर और माता का नाम शुभा याग्निक है और वो एक क्लासिकल सिंगर थी। अलका गुजराती हिन्दू परिवार से आती है। अलका ने शिल्लोंग के मशहूर बिज़नेसमैन नीरज कपूर के साथ 1989 में शादी की। उनकी बेटी का नाम सयेशा है।

शिक्षा
अल्का ने अपने पढ़ाई मॉडर्न हाइ स्कूल फॉर गर्ल्स कलकत्ता से की है।

करियर
14 साल की छोटी सी उम्र में अलका ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ के गाने ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ गीत से अपना डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म ‘लावारिस’ और ‘मेरे अँगने में’ में अलका की गायकी ने उन्हें असल में शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचा दिया।
इसके बाद अलका ने ‘एक दो तीन’ के लिए पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता था। अलका ने अब तक के अपने करियर में कई भाषाओं की सात सौ से ज्यादा फिल्मों में करीब 20 हजार गाने गाए है।

उपलब्धियां

प्लेबैक सिंगर के तौर पर उन्हें दो बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। गायिका ने अपनी बेहतरीन सिंगिंग से सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.