एसपी साहब रामपुर सिटी को जाम से कब मिलेगी निजात,रास्ते से गुज़र रहे राहगीरों को होती है बड़ी समस्या
ई रिक्शा और ठेलों के अतिक्रमण से रोज़ लगता है भीषण और लम्बा जाम
रामपुर। उफ़ ये जाम से कब मिलेगी निजात ई-रिक्शाओं व सड़क पर अतिक्रमण कर रहे ठेले वालों की वजह से रोज लगता है शाहबाद गेट पर भयंकर जाम! देखते ही देखते किसी पुलिस अधिकारी का वाहन भी जाम में फंस गया, जिसको देखते हुए आनन फानन में मौके पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने तुरंत जाम खुलवाने की व्यवस्था शुरू कर दी, जिससे स्कूलों की छुट्टी के समय अक्सर कोई दिन ऐसा नहीं होता है जहां शाहबाद गेट चौराहे से लेकर डायमंड रोड तक पूरी ट्रैफिक व्यवस्था चौपट हो जाती है, जिसका मुख्य कारण शाबाद गेट चौराहे पर अधिक तादाद में फलों के ठेले लगाने वालों का अतिक्रमण रहता है वही सड़क पर चलते हैं जिसकी वजह से अक्सर जाम लग जाता है इस जाम की चपेट में चिल्लाती धूप में स्कूली छोटे बच्चे घंटे जाम में फंसे रहते हैं तीन से चार होमगार्ड इस पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में कामयाब नहीं होते, लिहाज़ा और पुलिस कर्मियों को वहां तैनात किया जाए जिससे जाम की समस्याओं से रास्ते से गुज़र रहे लोगों को निजात मिल सके और सिटी की ट्रेफिक व्यवस्था अच्छी हो सके.