संभल हिंसा पर सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी का कड़ा बयान: “जनरल डायर की रूह भी कांप जाएगी”

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने संभल हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस बर्बरता के साथ बच्चों और निर्दोषों पर अत्याचार हुआ है, उसे देखकर जनरल डायर की रूह भी कांप जाती होगी। नदवी ने कहा कि इंटरनेट बहाल होने पर इन घटनाओं के वीडियो सामने आएंगे, जो इस अमानवीय कृत्य की सच्चाई को उजागर करेंगे।

“जुल्म करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई”
नदवी ने कहा,
“जिन लोगों ने यह जुल्म किया है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और उन्हें उनके किए की सजा मिलेगी।”

उन्होंने यह भी जोर दिया कि ऐसी घटनाओं से न सिर्फ पीड़ित परिवारों को आघात पहुंचा है, बल्कि समाज में असहिष्णुता का माहौल भी पैदा हुआ है।

“हिंदू भाइयों ने भी जताई नाराजगी”
सांसद ने कहा कि संभल के बीजेपी नेताओं ने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से संपर्क कर घटना पर अपनी हमदर्दी जताई।
“बीजेपी नेताओं और हिंदू भाइयों ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी इस बर्बरता का समर्थन नहीं करता। यह स्पष्ट करता है कि इंसानियत हर धर्म से ऊपर है और इस घटना ने सभी को गहराई से आहत किया है।”

घटना की गूंज राष्ट्रीय स्तर पर
संभल की इस घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इसे लेकर विरोध दर्ज कराया है। मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि यह वक्त समाज को जोड़ने और अमानवीय कृत्यों के खिलाफ एकजुट होने का है।

घटना को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि मामले में न्याय दिलाने और दोषियों को सजा देने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.