सपा प्रत्याशी मौलाना मोहीबुल्ला नदवी ने भाजपा प्रत्याशी धनशयम सिंह लोधी को 90हज़ार मतों से हराया

अखिलेश यादव और रामपुर की अवाम का दिल से शुक्रिया- सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी

रामपुर। सपा प्रत्याशी मौलाना मोहीबुल्ला नदवी ने भाजपा प्रत्याशी धनशयम सिंह लोधी को 90हज़ार मतों से हराया।
सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत का असली हकदार रामपुर की आवाम है, और यहां की आवाम ने जिस सोच से मुझे जीत का प्रमाण पत्र दिया है इंशा अल्लाह में लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। आजम खां से जेल मिलने के सवाल पर कहा कि सिर्फ उन के लिए दुआ कर सकता हूं। जल्द से जल्द रिहा हो यही दुआ कर रहा हूं, रामपुर में जो सांसद निधि से विकसित कार्य किए जाते उन्हें पूरा करने का प्रयास करूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.