एग्जिट पोल में NDA को बहुमत मिलने का अनुमान, BJP ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली: सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की प्रक्रिया भी समाप्त हो गई और अब देश को 4 जून का इंतजार है, जब मतगणना के बाद इलेक्शन के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. सातवें चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल्स (Exit Polls 2024) भी सामने आ गए है, जिनमें एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल्स में एनडीए गठबंधन को फिर से पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन को इस बार हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अभी चुनावी रिजल्ट को लेकर सिर्फ अनुमान ही सामने आए हैं, लेकिन बीजेपी खेमे में अभी से जश्न शुरू हो गया है.

सत्तारूढ़ गठबंधन तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलेगा और कर्नाटक में जीत दर्ज करेगा। रिपब्लिक टीवी-पी मार्क पोल ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीटें जीतेगा और विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक 543 सदस्यीय लोकसभा में 154 सीटें जीतेगा। रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज पोल ने एनडीए को 353-368 सीटें और विपक्ष को 118-133 सीटें दी हैं। जन की बात पोल ने सत्तारूढ़ एनडीए को 362-392 सीटें और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीटें दी हैं। हालांकि, एक्सिस माई इंडिया और टुडेज चाणक्य सहित कई अन्य एग्जिट पोल ने शाम 7.15 बजे तक पूरे नतीजों का अनुमान नहीं लगाया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.