जम्मू। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका प्रभाव उत्तर भारत और हिमालयी राज्यों में रविवार से देखने को मिलेगा। इसके चलते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात का एक और दौर शुरू होगा। गत हफ्ते बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन दोनों राज्यों में भारी बर्फबारी हुई है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में चार राजमार्गों समेत 500 से ज्यादा सड़कों पर यातायात ठप है। इन्हें अभी साफ करने का काम चल ही रहा है।
जम्मू-कश्मीर में दो दिन के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर शनिवार को ही यातायात चालू हुआ है। ताजा हिमपात से स्थिति फिर बिगड़ने लगी है। कश्मीर के गुलमर्ग में माइनस 10.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।