चमोली। चमोली में विगत दो दिनों से मौसम का करवट बदलने का सिलसिला जारी रहा ,वही सोमवार को दिन के बाद हल्की सी बारिश होने से एक बार फिर चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है , हम बात कर रहे हैं चमोली में बद्रीनाथ धाम , हेमकुंड साहिब , औली , फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने से ठंड बढ़ने लगी है, वही हल्की बारिश होने से बद्रीनाथ सहित औली में जमकर बर्फबारी हो रही है , आसपास की ऊंची ऊंची की चोटियों बर्फ से ढक चुकी हैं , विश्व प्रसिद्ध क्रीडा स्थल औली में बर्फबारी होने से यहां पहुंचे पर्यटकों के लिए बर्फबारी वरदान साबित हो रही है एक और जहां बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए औली पहुंच रहे हैं ,वही पर्यटन व्यवसायों के चेहरे बर्फबारी होने से खिल उठे पहाड़ों में हुई हल्की सी बारिश से एक बार फिर ठंड का एहसास बढ़ने लगा है।
बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी pic.twitter.com/lst2ORmimP
— khabrejunction (@khabrejunc59176) February 19, 2024