बदायूँ । अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने डिग्री कॉलेज में छात्र और छात्राओं को 92 स्मार्ट फ़ोन वितरण किए।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा भाजपा सरकार की विभिन्न तरह के महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे न सिर्फ गरीब और असहाय व्यक्तियों का हित समाहित है, बल्कि कुछ योजनाएं समाज के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। गरीबों के साथ-साथ देश के युवाओं को साथ लेकर चलने वाली मोदी-योगी सरकार युवाओं के लिए भी विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू कर चुकी है, जिससे ना सिर्फ युवाओं का मनोबल बढ़ाया जा सके, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी जा सके। आज के समय में बिना इंटरनेट के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, क्योंकि इंटरनेट हर वर्ग के लोगों की आवश्यकता बन चुकी है। व्यापार हो या रोजगार, समाचार हो या शिक्षा हर क्षेत्र में स्मार्टफोन की उपयोगिता बढ़ चुकी है। जिसको देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देश के प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को योजनाओं के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण का कार्य किया जा रहा है, साथ ही कहा आज के युग में स्मार्टफोन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा क्षेत्र में लाभकारी है। इसलिए आप छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं, उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें।इस मौके पर मगरून अहमद सोनी, नजमल जमा खान, अकरम खान, अशरफ अली खान, मयंक देव दीक्षित, उमर खान, उजैर आजम आदि लोग उपस्थित रहे।