रामपुर में 11 दिन बाद लापता छात्र का मिला कंकाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खेत में मिला छात्र का कंकाल, सनसनी फैल गई
रामपुर: मिलक थाना क्षेत्र के पीपलसाना गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। 11 दिन पहले घर से लापता हुए छात्र का कंकाल गन्ने के खेत में मिला। छात्र के कंकाल के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया और घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुमशुदगी के बाद शुरू हुई खोजबीन
पीपलसाना गांव निवासी कीर्ति सरन सैनी का 16 वर्षीय पुत्र राहुल नेता जी सुभाष इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। 27 दिसंबर को वह शाम चार बजे घर से बाहर गया और उसके बाद अचानक गायब हो गया। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार में घबराहट फैल गई। परिजनों ने उसे रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन, 28 दिसंबर को परिजनों ने मिलक कोतवाली में राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस और परिवार के सदस्य उसकी खोज में जुट गए।
गन्ने के खेत में हुआ छात्र के कंकाल का खुलासा
मंगलवार दोपहर को गांव से करीब 500 मीटर दूर गन्ने के खेत में छिलाई का काम चल रहा था। खेत में काम करने आईं महिलाओं ने वहां राहुल की पैंट, शर्ट, कड़ा और जूते देखे। यह देखकर वे हैरान हो गईं और तुरंत चीखने लगीं। मजदूरों ने खोजबीन शुरू की और कुछ दूरी पर राहुल के कंकाल के अवशेष, जैसे उसकी खोपड़ी, पैर और हाथ मिले। महिला परिजनों ने कपड़ों और जूतों से कंकाल की पहचान की और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम प्रक्रिया
घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाल धनंजय सिंह ने घटना का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से सैंपल एकत्रित किए और जांच के लिए लैब भेजे। पुलिस ने कंकाल को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। राहुल की सनसनीखेज मौत से उसके परिवार में शोक का माहौल है। मृतक राहुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी तीन बहनें भी हैं। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं।