शिक्षक-अध्यापक पद पर चयनित समस्तीपुर के साढ़े 6 हजार शिक्षकों को मिला तदर्थ नियुक्ति पत्र

समस्तीपुर कॉलेज के मैदान में लगभग 900 शिक्षकों ने लिया भाग

विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) । समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 6 हजार 500 नवचयनित अध्यापक शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र बाँटा गया। शहर के समस्तीपुर कॉलेज के मैदान में बीआरसी तथा सीटीई में योगदान करने वाले लगभग 900 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने की।

पटना के गाँधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्बोधन समाप्त होते ही जिले में यह प्रक्रिया प्रारंभ की गयी। इस दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद तरुण कुमार, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, उपविकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी विभिन्न अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सुर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.