ननद को बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूद गई भाभी, आगे से आई सुपरफास्ट ट्रेन, चपेट में आने से दोनों की मौत

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं रिश्ते में भाभी और ननद लगती थीं।

Holi Ad3

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ननद को बचाने के लिए महिला ट्रैक पर कूद गई। इससे दोनों की सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों पानीपत से बल्लभगढ़ आई थीं। पानीपत समालखा के रहने वाले श्यामलाल बल्लभगढ़ की राजा नाहर सिंह कॉलोनी में अपने भाई के घर आए थे। उनकी पत्नी रामकली और बहन मूर्ति भी साथ थीं। दोनों की उम्र 65 से 70 साल के बीच थी। शनिवार को सभी पानीपत जाने के लिए फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लैटफार्म नंबर-दो पर श्यामलाल की बहन मूर्ति प्लैटफॉर्म के किनारे घूम रही थीं। उसी समय उनका पैर फिसल गया। वह ट्रैक पर गिर गईं। ऐसे में भाभी रामकली उन्हें उठाने के लिए ट्रैक पर गईं। उस दौरान सुपरफास्ट ट्रेन लाइन पर आ गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

घर लौटने के लिए पहुंचे थे रेलवे स्टेशन
जानकारी के अनुसार पानीपत जिले के समालखा के रहने वाले श्यामलाल अने भाई के साथ यहां पर घूमने के आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी रामकली और बहन मूर्ति थी। घूमने के बाद वो सभी पानीपत वापस जाने के लिए फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। परिवार को गीता जयंती ट्रेन से वापस पानीपत जाना था। ये ट्रेन सुबह साढ़े सात बजे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचती है, लेकिन ट्रेन अपने समय से आधा घंटा लेट हो गई।

Holi Ad2

पैर फिसलने से ट्रैक पर गिरी
ट्रेन लेट होने पर श्यामलाल की बहन मूर्ति प्लेटफार्म के किनारे पर टहलने लगी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो ट्रैक पर गिर गई। ऐसे में भाभी रामकली अपनी ननद मूर्ति को उठाने के लिए ट्रैक पर गई। इसी दौरान सामने से आ रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में दोनों आ गई। श्यामलाल की आंखों के सामने उसकी बहन और पत्नी दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद आरपीएफ ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में ले लिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए गए।

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.