सिकंदराबाद: निबंध प्रतियोगिता में मदीहा रही अव्वल

Holi Ad3

सिकंदराबाद – गुरुवार को को एमo एसo इंटर कॉलिज के ऑडिटोरियम में स्वo कमलेश भटनागर की पुण्यतिथि एवं स्वo कमलेश भटनागर पब्लिक लाइब्रेरी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौक़े पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के विद्यालयों के दो सौ से भी अधिक छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में एमo एसo इo काo की छात्रा मदीहा ने प्रथम, दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मन्दिर इo काo की छात्रा प्रतिभा ने द्वितीय एवं दृष्टि गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुद्ध देव बाबू जी द्वारा लाइब्रेरी के संचालन हेतु ग्यारह हज़ार रूपये भेंट स्वरूप प्रदान किए गये। कार्यक्रम का संचालन विजय स्वरूप राही ने किया।इस मौक़े पर प्रधानचार्य डॉo राजकुमार, राम मोहन वशिष्ठ, डॉo फ़ारूक़ खान, अतुल कुमार गौतम,नगेंद्रवीर सिंह, एसoजीoएoनक़वी, जगत सिंह,लक्ष्य दीवान,आदिश्वर प्रसाद जैन, ऐज़ाज़ुद्दीन, डॉo स्वप्ना उप्रेती, मीनाक्षी, नीलम द्विवेदी, शकील अहमद, भूमेश्वर दत्त शर्मा, डॉo उमेश सक्सेना, टीo एनo खन्ना, इश्तीयाक़ अहमद, इस्लाम मलिक, राजेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रजापति, देवेन्द्र देबू, फ़ाज़िल भाई आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.