सिकंदराबाद : ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है, सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और मौसम विभाग की मानें तो अभी इस ठंडक से राहत नहीं मिलेगी अभी कुछ और दिन सर्दी का यही आलम रहेगा। शीत लहर के चलते गलन का प्रकोप बना रहेगा। मंगलवार को पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए लोग ठंड में ठिठुरते नज़र आये।
पूरे दिन कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा । पूरे दिन लोग ठंड से बचने के लिए आग पर हाथ तापते या घरों और ऑफ़िसों में हीटर के पास बैठे हुए नज़र आये। आपको बता दें कि एनसीआर के इलाक़ो में पिछले कई दिनों से कोहरे और ठंड का प्रकोप जारी है ।
ठंड से बुजुर्ग और बच्चों को हाल बेहाल है। भयंकर ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी 17 तारीख तक बढ़ा दी है । नगर पालिका द्वारा लगातार सार्वजनिक स्थानों पर रात्रि में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। कोहरे और ठंड की वजह से यातायात व्यवस्था पर भी काफी असर पड़ा है। सड़क पर वाहन धीरे-धीरे रेंगते नजर आते हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।