सिकंदराबाद: राशन डीलर के घर चोरी, पकड़े जाने के डर से लाइसेंसी बंदूक पड़ोसी के घर के बाहर फेंक गए चोर
सिकंदराबाद। नगर के मोहल्ला छासियावाडा निवासी राशन डीलर राजेंद्र सैनी के घर हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में चोर चोरी गई लाइसेंसी बंदूक उनके पड़ोसी के घर के बाहर फेंक कर चले गए। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया है तथा चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।बता दे कि सिकंदराबाद में खुर्जा गेट चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक राशन डीलर के घर से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी कर ली थी। चोर घर से लाइसेंसी बंदूक भी चोरी कर ले गए थे। मीडिया कर्मी और ससुर राजेंद्र सैनी राशन डीलर का कार्य करते हैं। वह दोनों अपना मकान बंद कर बड़ौत जनपद बागपत में शोक सभा में शामिल होने के लिए गए थे। परिवार के लोग भी उनके साथ गए हुए थे। पीछे से चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ लिया तथा चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
चोर 5 तोले सोना, 1 किलो चांदी, 70000 रुपए की नगदी एवं एक लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बंदूक मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है। मामले का खुलासा शीघ्र किया जाएगा। पीड़ित राजेंद्र सैनी ने पुलिस से चोरी की गई नगदी व सोने- चांदी के जेवरातों को बरामद करने की मांग की है। उन्होंने चोरी का खुलासा तथा चोरों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है।