सिकंदराबाद: एसएसपी द्वारा सिकन्द्राबाद सर्किल का अर्दली रूम कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिकंदराबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना सिकन्द्राबाद में सिकन्द्राबाद सर्किल के समस्त विवेचको का अर्दली रूम किया गया, जिसमें थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया। जिसमें विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से निस्तारण, वांछित एवं एनबीडब्लू की गिरफ्तारी के साथ-साथ समय से आरोप पत्र प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कर सजा के अन्तिम परिणाम तक पहुँचाने तथा 07 वर्ष के कम अवधि की सजा वाली धाराओं की विवेचनाओं का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर करने व महिला सम्बन्धी अपराधों में रिकार्ड न्यूनतम समय में विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर सजा दिलवाने व प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में अपराधियों को सजा दिलवाने में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रभावी पैरवी करने को निर्देशित किया गया। साथ ही आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा सम्बन्धित को लम्बित विवोचनाओं का शत-प्रतिशत शीघ्रतम विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद श्रीमती पूर्णिमा सिंह, थाना प्रभारी सिकन्द्राबाद, गुलावठी, चोला व ककोड़ भी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.