सिकंदराबाद : कोतवाली ककोड़ के कस्बे के गांव शेरपुर में पत्नी से कहासुनी होने पर धारदार हथियार से हमला कर पति ने खुद पेड़ से फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर निवासी ओमप्रकाश (38 वर्ष) पुत्र लालसिंह ऊर्जा निगम में ककोड़ बिजलीघर पर बतौर संविदाकर्मी तैनात था। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे ओमप्रकाश की पत्नी दुर्गेश से किसी बात को कहासुनी हो गई।
कहासुनी के दौरान ओमप्रकाश ने किसी धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ और चेहरे पर चोटें आई और वह लहूलुहान हो गई। पत्नी को लहुलुहान हालत में छोड़कर कार्रवाई की दहशत से गांव के नजदीक आम के बाग में जाकर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पेड़ से शव को उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। थाने के एस एस आई दिनेश मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी