सिकंदराबाद: नोएडा के डूसी इलेवन क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ स्कूलों की क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें बीबीसी स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते कोठारी इंटर नेशनल नोएडा को टीम को धूल चटाते हुए जीत हासिल की।
बीबीसी की टीम ने शानदार आगाज करते हुए मयूर स्कूल नोएडा, मोहन स्कूल गाजियाबाद तथा जेनेसिस स्कूल की टीमों को करारी हार देते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया और पी.एन.एन स्कूल को सेमीफाइनल में अपनी अद्वितीय बल्लेबाजी और कुशल गेंदबाजी के दम पर हराकर शानदार जीत दर्ज की।
फाइनल में बीबीसी की टीम ने कोठारी इंटरनेशनल स्कूल को हराकर फाइनल का खिताब जीता। जिसमें पहले बीबीसी ने शानदार बोलिंग करते हुए कोठारी इंटरनेशनल स्कूल की टीम को 86 रन पर समेट दिया। जिसमें शानदार बोलिंग करते हुए सौरिश चोपड़ा ने अहम चार विकेट झटके और मानव ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीबीसी की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की। जिसमे सौरभ श्रीवास्तव ने 26 और राघव चोपड़ा ने 24 रन बनाए। सौरिश चोपड़ा को उनकी शानदार बालिग के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार मिला। लक्की अली को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मिला। विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने जीत की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उन्नति के शिखर पर पहुंचाना है। इनकी उन्नति ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।प्रिंसिपल जसविन्दर सिंह ने बच्चों की जीत की खुशी में सभी को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा और आशीर्वाद दिया। कोच यामीन ने भी इस जीत को बच्चों की जी तोड़ मेहनत और उनके अथक प्रयास को सराहा।