सिकंदराबाद : राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई द्वारा स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली वही द्वितीय इकाई द्वारा रामबाड़ा मलिन बस्ती में चल रहे सात विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने बस्ती वासियों को बालिका शिक्षा के विषय में घर-घर जाकर जागरुक किया।
बौद्धिक सत्र में डॉ. मुजफ्फर हुसैन द्वारा सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान दिया गया। डॉ मयंक सक्सेना ने बालिका शिक्षा विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी युधिष्ठिर सिंह सोलंकी एवं विकास कुमार द्वारा किया गया। इस मौक़े पर महाविधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।