सिकंदराबाद: सृष्टि अग्रवाल ने आईएसएस की परीक्षा में पाया छठवा स्थान

सिकंदराबाद: नगर की एसडीएम कॉलोनी निवासी संजीव अग्रवाल की पुत्री सृष्टि अग्रवाल ने आईएसएस की परीक्षा में छठवा स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। सृष्टि वर्तमान में दिल्ली में सांख्यिकी सलाहकार के पद पर तैनात है। उनकी माता दीप्ती अग्रवाल ग्रहणी है और भाई शौर्य अग्रवाल एमबीए कर रहा है। सृष्टि के पिता ने बताया कि सृष्टि बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी। सृष्टि ने हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलन्दशहर से, बीएससी की परीक्षा वनस्थली राजस्थान एवं एमएससी स्टेटिक्स बीएचयू से पास की है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है। उनकी इस सफलता की सूचना पाकर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.