सिकंदराबाद। नगर में चोरों का आतंक बढ़ता ही चला जा रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की वारदातें हो रही है। चोरों ने निर्माणधींन मकान से लोहा व समरसेविल की चोरी कर वारदात को अंजाम दिया । पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर ।
मोहल्ला छसियावाड़ा निवासी रोहित पुत्र सतीश चंद्र ने बताया कि उनका मकान का निर्माण हो रहा है। त्योहार के चलते दो-तीन दिन से निर्माण कार्य रुका हुआ था। जब वह छोटी दिवाली को वहां पर दिए जलाने गए तो उन्होंने देखा कि वहां पर लगे समरसेविल व पानी के ड्रम और करीब एक कुंटल लोहा गायब था। यह देख उनके के होश उड़ गए । पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ऋषि सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। तहरीर के अनुसार अज्ञात चोरों के मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।