सिकंदराबाद– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 13 दिसंबर 2023 को स्वच्छता जन जागृति दिवस मनाया गया। इस दिवस पर लखनऊ से नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से बैठक कर प्रदेश के समस्त निकायों में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों को संबोधित किया गया| इसी अभियान के तहत नगर पालिका सभागार में आयोजित स्वच्छता जन जागृति दिवस के उपलक्ष्य में स्वस्थ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार, सफाई निरीक्षक राजेन्द्र कुमार व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित ने कहा कि स्वस्थ वातावरण से ही लोगों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। जितना लोग अपने आप को स्वस्थ रखेंगे उतना ही वह बीमारियों से दूर रहेंगे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने संबोधित करते हुए नगर की सफाई व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन लाने एवं सोर्स प्रथककरण गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग करके गीला कूड़ा से खाद बनाने एवं सूखा कूड़ा को कबाड़ी को बिक्री करने के संबंध में जागरूक किया। साथ ही पॉलिथीन का उपयोग बंद करने के संबंध में विशेष बल दिया। बताया कि पॉलीथिन से आए दिन नाली नाला चौक हो जाते हैं जिसके उपयोग करने पर पशु पक्षी मनुष्य सभी को स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ता है। अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने अपील करते हुए कहा कि सफाई के उपरान्त कूड़ा सड़क पर ना डालें और ना ऐसा किसी को करने दें तथा लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें| साथ सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं और लोगों को योजना के प्रति जनता से वार्ता कर जन सेवा गीत के आधार पर स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को सफल बनाकर नगर को सुंदर बनाएं। इस मौके पर समिति के सदस्यों को आईकार्ड व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। बैठक में समस्त नगरपालिका कर्मी व सभासद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।