सिकंदराबाद – सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है ।नगर के बालाजी मंदिर, भजनलाल मंदिर, कालिया मंदिर, बिहारी जी मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, शिव मंदिर, किशन तालाब मंदिर, रामलीला मैदान, हनुमान चौक, सहित जगह-जगह राम भक्तों के द्वारा सत्संग, सुंदरकांड के साथ ही भजन कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान राम भक्तों द्वारा पूरे शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे उनके द्वारा भजनों पर जमकर नृत्य किया गया। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाकर भव्य रूप देकर राममय कर दिया गया। इस उत्सव को देखकर नगरवासी काफ़ी उत्साहित दिखे और कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे आज हम अयोध्या में ही हैं। 500 वर्षों के तप के बाद आखिरकार रामलला अपने नव्य-भव्य और दिव्य महल में विराजने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो इस दिन के साक्षी बने तथा प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी को श्री रामलला के दर्शन हो सकेंगे। सभी सनातनियों का राम मंदिर का सपना अब जाकर साकार हुआ है।जो कि सभी सनातनियो के लिये गर्व की बात है।