सिकंदराबाद – कायस्थवाडा निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि रविवार को वो परिवार सहित अपने परिचित के यहाँ शादी में शामिल होने मुज़फ़्फ़रनगर गये हुए थे। इस दौरान घर पर ताला बंद था। मकान में ताला देखकर देर रात चोर गेट तोड़कर लाखों की कीमत के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। सोमवार की सुबह पड़ौसी ने पीड़ित को वारदात की जानकारी दी। पीड़ित ने जाकर देखा तो मकान का दरवाजा टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चोर करीब साढ़े छह लाख की कीमत के जेवरात और बर्तन आदि ले गए हैं। पुलिस को सूचना दे दी गई है । मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल कर रही है।