सिकंदराबाद – हाईवे-34 स्थित बिलसूरी गांव के पास उलटी दिशा में आ रहे टैंकर ने बाइक सबार माँ बेटे को कुचल दिया| दोनों घायलों को तुरंत उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय सिकंदराबाद भेजा गया, जहाँ दोनों को मृत घोषित कर दिया गया| उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया| मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के गांव कुछेजा निवासी मोहिल अपनी माँ आशमीन के साथ सिकंदराबाद स्थित अपनी रिश्तेदारी में गमी में शामिल होने के लिए आ रहा था, तभी अचानक उलटी दिशा में आ रहे कैंटर ने उनको टक्कर मार दी | जिससे वे दोनों गंभीर घायल हो गए| दोनों को अस्पताल पहुचाया गया जहा डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| मौत की खबर सुनकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है| वही लोगों ने कैंटर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया|