सिकंदराबाद – बाबू बोधराज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड़ सिकंदराबाद प्रतिभाओं का जनक है स्कूल के कक्षा ग्यारह के प्रतिभाशाली होनहार छात्र शुभम ने 64 किलोग्राम वर्ग बॉक्सिंग नार्थ जोन सी.बी.एस.ई. क्लस्टर में सिल्वर मैडल जीत कर सिकंदराबाद का नाम रोशन करते हुए। विद्यालय का गौरव बढ़ाया। पहला मैच बी सी एस स्कूल के उमेर को हरा कर नॉक आउट होते हुए विजय हासिल की,दूसरा क्वाटर फाइनल में आई पी एस देहरादून के अर्पण को पछाड़ते हुए सेमी फाइनल में डी सी एस सहारनपुर के सक्षम को हराते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम बढ़ाते हुए सिद्ध कर दिया कि बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनेकों प्रतिभाओं का जन्मदाता है। बॉक्सिंग कोच आकाश गौड ने बताया कि नेशनल खेलने के लिये 16 नवम्बर को जाने का निश्चय हुआ है। प्रतियोगिता देहरादून के सोशल गुलानी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई।विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलना भी जरूरी है। हमने विद्यालय में उत्तम शिक्षा के साथ ही खेल के लिये भी अलग अलग कोच रखे हैं जिससे हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकें। जीत की खुशी से शुभम डेढा के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।