श्री देवराहा बाबा की असीम कृपा से श्रीमद् भागवत महायज्ञ का अयोजन

रविवार को प्रथम दिवस कथा के आरंभ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमे भक्तों के सहयोग से विश्व शांति व कल्याण के लिए महंत बाबा नन्हे दास महाराज के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत का अयोजन हो रहा है व प्रभात फेरी निकाली जा रही है प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक ग्राम ककोड़ा में जिसमे हमारे पंडित वीरेश द्विवेदी उर्फ टेनी परिक्षत का पूजन कर रहे है और पंडित विनोद कुमार दुबे, पंडित राजीव दुवे ,पंडित राजेश दुवे उर्फ दुर्गेश दुवे जी ,पंडित आदेश द्विवेदी ,पंडित रतिराम द्विवेदी ,पूर्व प्रधान पंडित अनिल कुमार दुबे ,पंडित महेश दुवे,पंडित मुरारी ,मौजूदा प्रधान मिंटू शाक्य व प्रिय भक्त विक्रम गुप्ता ,विश्राम प्रजापति और ठाकुर वीरपाल सिंह ,दयाराम श्रीवास्तव ,प्रमोद प्रजापति और राजेश भाई ,रामबहादुर सैनी सतेंद्र श्रीवास्तव ,अमन भाई
यह सभी लोग भक्तजन और हमारे सरस कथा वाचक पंडित श्री श्याम सुंदर मिश्रा जी के साथ सभी विद्वान जन्म कथा का अयोजन भाव और बहुत सुंदर ढंग से प्रारंभ और सुना रहे है यज्ञ भी चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.