श्री स्वामी दयाल भटनागर शिक्षा समिति व मुकुंद स्वरुप शिक्षा समिति ने किया दीपावली महोत्सव का आयोजन

मथुरा से आए कलाकारों ने नृत्य कर सभी का मनमोह लिया

सिकंदराबाद – दीपावली पर्व से पूर्व नगर के राज राजमहल बैंकट हॉल में श्री स्वामी दयाल भटनागर शिक्षा समिति व मुकुंद स्वरुप शिक्षा समिति द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बार कॉउन्सिल उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रशांत जोहरी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया । उसके उपरांत कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । वही मथुरा से आये कलाकारों द्वारा नृत्य किया एवं फूलों की होली खेलकर समा बांध दिया। प्रबंध समिति द्वारा सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्मान किया गया। मुख़्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में कहा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक उस देवता के सामान है।

जो सभी को अपना आशीर्वाद निस्वार्थ भाव से देते है। मुख्य अतिथि द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने पर प्रबंध समिति की प्रशंसा की और कहा की भविष्य में ऐसे आयोजन होने से आपसी सौहार्द बढ़ता है। वही प्रबंधक नितिन भटनागर ने कहा कि दीपावली दीपो का त्यौहार है और हम सभी को मिलजुल कर बनाना चाहिए यह यह त्यौहार हमारे भारतीय परंपरा को दर्शाता है। कार्यक्रम का संचालन विजय स्वरुप राही ने एवं अध्य्क्षता बुद्धदेव बाबू ने की इस मौके पर डॉ स्वप्ना उप्रेती, डॉ राजकुमार, डॉ दीप्ति भदौरिया, आदेश्वर प्रसाद जैन, राहत महमूद, एज़ाज़ अहमद, अरविन्द कुमार सहित सभी विद्यालयों का स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.