ऐलनाबाद,8 मार्च( एम पी भार्गव ): शहर के ममेरा रोड स्थित सिद्धपीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम का विशाल वार्षिक फाल्गुन मेला के आज दूसरे दिन शहर के रेलवे रोड स्थित दुर्गा मंदिर से भव्य शोभा यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक झाँकियों का प्रदर्शन किया गया
जो बहुत ही सुंदर व मनमोहन था इसके साथ- विशाल ध्वजा शोभायात्रा के साथ डफ मडल पार्टी श्याम बाबा का भव्य श्रृंगारित रथ श्याम बाबा के भगत अपने कंधों से खींच रहे थे जो की बहुत ही दार्शनिक था जगह-जगह खीर के प्रसाद की स्टाल लगी हुई थी और छत पर खड़े लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी इस शोभा यात्रा में हनुमान जी की विशालकाय रूप की झांकी प्रस्तुत की गई जो बहुत ही सुंदर थी. शिव पार्वती की झांकी भी दार्शनिक थी.विभिन्न प्रकार के डफ मंडली द्वारा धमाल से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे ध्वजा शोभायात्रा शहर क़ी अनाज मंडी, पंचमुखी चौक,गांधी चौक,ममेरा चौक,चौधरी देवीलाल चौक, थाना रोड होते हुए सिद्ध पीठ श्याम मंदिर ममेरा रोड में पहुंचकर श्याम बाबा के चरणों में ध्वजाये अर्पित कीगई.
श्याम बाबा का यह चार दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही हर्षो -उल्लास से मनाया जा रहा है । इस संबंध मे श्री श्याम उत्सव कमेटी के सदस्य रविन्द्र कुमार लढा़ (रवि लढा) ने बताया कि इस फाल्गुन मेला को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। कार्यक्रम के तहत 7 मार्च को सुबह 10 बजे रक्तदान कैम्प व दोपहर 3.:15 बजे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।आज 8 मार्च को शहर में ध्वजा शोभा यात्रा निकालीगई जोकि श्री दुर्गा मंदिर रेलवे रोड से आरंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई ममेरा रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम के प्रांगण में पहुंची
कल 9 मार्च को मंदिर प्रांगण में अखंण्ड ज्योति पाठ होगा जिसमें भादरा से पधारे नरेश शर्मा अपनी मधुर वाणी में बाबा का पाठ करेंगे। 10 मार्च रात्रि को विशाल जागरण होगा। जिसमें मुम्बई से नितिस भारद्वाज, अबोहर से विशु गर्ग व फतेहाबाद से ख्वाहिश कपूर को भजनामृत की वर्षा के लिए आमंत्रित किया गया है ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 11 मार्च को दिनभर विशाल भण्डारा लगाया जाएगा। उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।