मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट।
कस्बे में श्रीरामलीला समिति के तत्वाधान में श्रीराम पब्लिक स्कूल में श्रीरामलीला का हवन व पूजन के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया। जानसठ के पूर्व चेयरमैन परविंदर भड़ाना व मीरापुर इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने पूजा अर्चना कर व फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रथम दिन श्रीराम की बाललीला का प्रदर्शन किया गया। जिसकों देखकर दर्शक भाव विभौर हो गए।
मीरापुर के श्रीराम पब्लिक स्कूल में आयोजित रामलीला के शुभारंभ पर सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने हवन व पूजन कराया। इस दौरान पं. अनिल शास्त्री ने मंत्रोचारण से पूजा अर्चना कराई तथा वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि परविंदर भड़ाना ने भगवान श्रीराम की आरती कर व फीता काटकर श्रीरामलीला का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रोजेक्टर पर श्रीराम के जन्म की बाल लीला का प्रदर्शन किया गया। दर्शकों ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की लीलाओं को देखकर आनंद लिया। इस दौरान मुख्यरूप से रोहित माहेश्वरी, दीपक गोयल, प्रदीप गोयल, रूपेश गुप्ता, अनिरुद्ध गोयल ,संजीव मेहता,हरीश नारंग,आदित्य अग्रवाल,दर्शनलाल वर्मा,टीटू शर्मा, विवेक वर्मा ,बॉबी,विनीत, रविंद्र, देवेंद्र, सुनील व सुभाष,पार्थ गोयल,राजपाल भैया जी आदि मौजूद रहे। बता दें कि शनिवार को नगर में श्रीरामलीला समिति द्वारा भगवान श्रीराम की बैंड बाजों से सुसज्जित भव्य बरात निकाली जाएगी। जो थाने के निकट से शुरू होकर नगर के सभी मुख्य मागों से होकर गुजरेगी तथा नागरिक बरात का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करेंगे।