आज से शुरू होगा उत्सव पैलेस में श्री रामलीला का मंचन, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फीता काटकर करेंगे शुभारंभ

रामपुर। श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से उत्सव पैलेस में श्री रामलीला महोत्सव को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल ने बताया कि हमारा भारत राष्ट्र सनातन संस्कृति का देश है जिसमें सदा से धर्म व आध्यात्म सर्वोपरि रहा है। श्री राम चरित मानस पूज्य तुलसीदास कृत एक ऐसा आदर्श व्यवहार सम्पन्न ग्रन्थ है जिसके आधार पर भारतीय जन मानस अपने उज्ज्वल चरित्र का निर्माण करता है।

ऋषियों की इसी परम्परा को चरितार्थ करने के लिये श्री सनातन रामलीला कमेटी लगभग 75 वर्षों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श चरित्रों व लीलाओं का विमोचन प्रत्येक वर्ष रामलीला रंग मंच से मथुरा के अवलोकनीय प्रतिष्ठित मंडल के द्वारा करवाती है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 28 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक रात्रि सत्र में रामलीला के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस समस्त कार्यक्रम का उद्देश्य रामपुर जनपद में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति गहरी धार्मिक आस्था व उनकी व्यवहारिक लीलाओं का अनुसरण करने की प्रेरणा देना है ताकि भारत राम राज्य की परिकल्पना को साकार कर सके एवम अन्तिम दिवस 14 अक्टूबर को माँ भगवती का जागरण बड़ी सज्जा व शक्ति स्वरूपा दुर्गा जी के मधुर गान के साथ प्रस्तुत किया जायेगा। कमेटी के महामंत्री वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि वर्तमान समय में सनातन धर्म में कुरीतियाँ उत्पन्न हुई है वह हमारे धर्म ग्रन्थों में कहीं भी नहीं है। यदि हम रामायण कालीन समय पर दृष्टि डालें तब प्रभू श्री राम ने निषाद, माता शबरी, सुग्रीव, हनुमान, जामवन्त आदि को साथ लेकर ही लंकापति रावण जैसे दुष्ट राक्षस पर विजय प्राप्त की थी अर्थात उस समय छुआछूत हमारे समाज में बिल्कुल नहीं थी।

यह कुरीतियाँ हमारे समाज में विदेशी आक्रमण के बाद से आना प्रारम्भ हुई जो आज विकराल रूप धारण कर चुकी हैं एवं सनातन धर्म के पतन का कारण बनी हुई है। वर्तमान राजनैतिक नेतागण इन्हीं कुरीतियों का भ्रम फैलाकर न केवल सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं, समाज का भी अहित कर रहे हैं। इस सामाजिक विघटन से अन्ततः देश का ही नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी संस्कृक्ति से परिचित होते हैं तभी हमें अपनी संस्कृक्ति पर गर्व होगा एवं तभी हम इन राजनैतिक नेताओं की विघटनकारी राजनीति का जवाव दे पायेंगे एवं विश्व कल्याण की भावना वाला भारत राष्ट्र निर्मित कर पायेंगे।

उन्होंने बताया कि आज जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का रात्रि 9 बजे फीता काटकर शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कुमार गोयल सोनी ताऊ, सुभाष चन्द्र अग्रवाल ठेकेदार, वेद प्रकाश वर्मा, निर्भय कुमार गर्ग कोषाध्यक्ष, कमलेश कुमार अग्रवाल (एड.), इंजी. शैलेन्द्र कुमार गोयल, राम प्रताप सर्राफ, विनीत कुमार अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, रविन्द्र कुमार मिश्रा, हरीश चन्द्र अग्रवाल ठेकेदार, ईश्वर सरन अग्रवाल, अरविन्द कुमार अग्रवाल, डा सौरभ गुप्ता, डा अजय कुमार अग्रवाल, श्याम कृष्ण शर्मा, अनिल कुमार चौरसिया, शांति शरण राठौड़, मनोज कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पंकज गर्ग, सुदर्शन लाल गुप्ता, विनोद कु‌मार गुप्ता ठेकेदार, मनोज कुमार अग्रवाल, जुगेश अरोरा कुक्कू, अनिल वशिष्ठ, अरूण कुमार अग्रवाल, राजीव सरन गर्ग, नितिन कुमार सर्राफ, श्रीराम अग्रवाल, डॉ सुमित कुमार गोयल आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.