मीरापुर में धूमधाम से निकाली गई श्री महाकाली शोभायात्रा, आम लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत
मीरापुर। कस्बे में श्रीमहाकाली मंडल के तत्वाधान में श्री महाकाली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल बैंड बाजों व सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
मीरापुर के प्राचीन श्री महाकाली मंदिर परिसर से शुरू हुई श्री महाकाली शोभायात्रा का समाजसेवी अरूण शर्मा ने भगवान श्री गणेश की पूजा कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। बैंड बाजों से सुसज्जित शोभायात्रा में श्री गणेश, राधा-कृष्णा, शिव-पार्वती, दुर्गा, सरस्वती, अघौरी शिव तांडव, खाटू श्याम जी का रथ समेत अन्य सुंदर झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर वैश्य धर्मशाला, सर्राफा बाज़ार, मैन चौक बाजार,सराय गेट,जामा मस्जिद, थाना चौराहा, बस स्टेण्ड, कमलियान, पडाव चौक से होती हुई नगर के सभी मुख्य मार्गों से होकर गुजरी तथा पुनः महाकाली मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई।इस दौरान शोभायात्रा का कस्बेवासियों ने कई स्थानों पर जलपान कराकर व पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। वही सुरक्षा व्यवस्था के चलते मीरापुर इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। व्यवस्था बनाने वालो में मुख्यरूप से स्वदेश रस्तौगी, विनोद रस्तौगी, संजय शर्मा, गुरभेज सिंह हैप्पी, अजय मोहन शर्मा, शीतल प्रजापति, सुनील कुमार, रोहित माहेश्वरी, अर्पित रस्तौगी आदि शामिल रहे।