श्री हनुमान भक्त मंडल द्वारा सर्वसमाज की महिलाओं के द्वारा कीर्तन का आयोजन

खैरथल। शहर में श्री हनुमान भक्त मंडल के सौजन्य से आनन्द नगर कॉलोनी स्थित सीताराम मंदिर में सर्वसमाज की महिलाओं के द्वारा सामुहिक कीर्तन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मन्दिर के महंत शिव कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस कीर्तन में महिलाओं ने भक्ति भाव से भाग लिया।

महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति
इस सामुहिक कीर्तन में ज्योति गाता मण्डली, दिव्या खण्डेलवाल, शालिनी अग्रवाल, कमला देवी, अनिता खण्डेलवाल, सुमन शर्मा और अन्य महिलाओं ने भक्तिपूर्वक भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी। इन महिलाओं के साथ अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे और धार्मिक भावनाओं से कीर्तन का आनंद लिया।

हनुमान भक्त मंडल द्वारा सहयोग
इस आयोजन में हनुमान भक्त मंडल ने व्यवस्था में सहयोग किया। श्माकांत गुप्ता, सुनील लालवानी, अमरलाल गुप्ता, सत्यनारायण महेन्द्र गुप्ता और अन्य सदस्य इस आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.