सर्दी में गऊओं के लिए मैथी के लड्डू बनवा रही है श्री गौ माता सेवा एवं रक्षा ट्रस्ट

समाजसेवी संस्था द्वारा गौशालाओं में वितरित किए गए लड्डू

ऐलनाबाद, 2 जनवरी: शहर की समाजसेवी संस्था श्री गौ माता सेवा एवं रक्षा ट्रस्ट द्वारा इस सर्दी में गऊओं के लिए मैथी के लड्डू तैयार कर उन्हें विशेष रूप से खिलाया जा रहा है। संस्था के प्रधान महेश धानुका ने बताया कि हर वर्ष सर्दी के मौसम में उनकी संस्था द्वारा गऊओं के लिए मैथी के लड्डू तैयार करवाए जाते हैं, जो शहर की विभिन्न गौशालाओं में वितरित किए जाते हैं।

गौहित के कार्यों में सक्रिय संस्था
महेश धानुका ने बताया कि उनकी संस्था ने गौवंश के लिए एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था भी की है, जिससे बीमार गोवंश को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही, कोरोना काल में उन्होंने सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी करवाई थी। वह भविष्य में भी समाजसेवा से जुड़े कार्यों को जन सहयोग से जारी रखने का आश्वासन देते हुए संस्था की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

समाजसेवियों की उपस्थिति
इस अवसर पर उपप्रधान नरेंद्र गिदड़ा, सचिव पवन जाजू, बाबूलाल निठरानावाला, संजय कुमार ममेरीवाला, पवन निठरानावाला, सुभाष जसरासरिया और कमल बनीवाला भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.