मॉडलिंग में दिखाया हुनर, मिस्टर हरदोई कबीर त्रिपाठी व मिस हरदोई बनी परी तिवारी

 हरदोई। 10 दिवसीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम में कल देर शाम मॉडलिंग व फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गयी फैशन शो प्रतियोगिता में कई शहरों से आए प्रतिभागियों ने रैंप पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया और कार्यक्रम में चार चांद लगाए नृत्य और गायन की प्रतिभाओं ने भी बीच-बीच में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम में फैशन शो में निर्णायक की भूमिका रौशनी खान ने निभाई l
कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार व सौरभ श्री वास्तव ने किया । मॉडलिंग शो का मैनेजमेंट जॉय सिंह ने किया एवं पलक शर्मा ,शिवा बाजपेयी ,प्रियांशु भारती ,अदीबा आदि संयोजन में रहे आयोजक समिति के सुमित श्री वास्तव भांनु ने बताया कि देर रात तक चली फैशन प्रतियोगिता में लड़कों में कबीर को विजेता चुना गया।


फर्स्ट रनर नीरज अस्थाना व राधे रिषभ को सेकंड रनर अप चुना गया वहीं लड़कियों परी तिवारी को विजेता घोषित किया गया तथा नितिका बाजपेयी को फर्स्ट रनर अप तथा मुस्कान श्री वास्तव को सेकंड रनर अप चुना गया। कार्यक्रम मव महोत्सव के टीम सदस्यो ने रैंप पर स्पेशल वाक की , कार्यक्रम में विसेष रूप से आयोजक अभय शाह ,अंशु गुप्ता ,सुमित श्री वास्तव भांनु ,शाश्वत गुप्ता ,विशाल सिंह ,नवल किशोर ,वैभव ,मनीष ,सौरभ,राम अवस्थी व संयोजकों में समीर गुरु ,कृष्णा नन्दवशी ,अमन नागर ,ऋषभ , व अतिथि भांनु सिंह , आशीष सोलंकी आदि विसेष रुप से मौजूद रहे आज सातवे दिन प्रथम चरण में वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संयोजन विशाल सिंह व जॉय ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.