वाराणसी। हिन्दी फिल्म “गुड्डू सुपर स्टार” की शूटिंग भगवान शिव की नगरी काशी में पूरी हो चुकी है। भोजपुरी फिल्म में बताशा चाचा के नाम से फेमस अभिनेता मनोज सिंह टाइगर की एंट्री से फिल्म और भी शानदार हो गई। फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप संघतिया है। मनोज सिंह टाइगर वाले सीन का डायरेक्शन अंजनी सिंह उधारी बाबू ने किया है।
फिल्म के निर्माता रामा सिंह और संजीव सिंह है। फिल्म में संजीव सिंह गुड्डू लीड रोल में है। फिल्म की अभिनेत्री है सृष्टि भंडारी। फिल्म “गुड्डू सुपर स्टार” में म्यूजिक दिया है अशरफ। संजीव सिंह ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलावा चितबड़ागांव और बलिया में भी हुई है।
जुलाई में फिल्म का तीसरा शेड्यूल मुंबई में होगा। फिल्म के कलाकार है संजीव सिंह गुड्डू, सृष्टि भंडारी, मनोज सिंह टाइगर, उमाशंकर व्यास, मिथिलेश गुप्ता, धीरेंद्र तिवारी एडवोकेट इत्यादि। फिल्म “गुड्डू सुपर स्टार” में कलाकारों ने अभिनय का जलवा बिखेरा है।
बता दें कि फिल्म के मुख्य अभिनेता संजीव सिंह गुड्डू पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके है जिनमें जिनियस, नमकहराम, सनम तेरी दिवानगी की कसम, वायरस और गदर 2 जैसी कई फिल्में शामिल है।