लोकसभा चुनाव के बाद शराबियों को झटका, हरियाणा में महंगी हो गई शराब, जानें नए रेट

डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर अनिल यादव ने बताया कि एक्साइज पॉलिसी के मुताबिक शराब के थोड़े बहुत रेट बढ़ाए हैं। वैसे इस साल 813 करोड़ 56 लाख रुपये का टारगेट दिया गया है। 97 ठेके छोड़ दिए गए हैं। बाकी बचे 18 ठेकों को भी जल्द अलॉट कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।

फरीदाबाद: पीने के शौकीनों को इस बार थोड़ी महंगी कीमत पर शराब खरीदनी पड़ सकती है। नई एक्साइज पॉलिसी के तहत एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने असेसमेंट फीस में बढ़ोतरी की है। प्रति पेटी पर 2 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। अंदाजा है कि इस बार विदेशी दारू समेत बियर और वाइन 5 से 10 रुपये बोतल महंगी मिल सकती है। डिपार्टमेंट की तरफ से नए ठेके छोड़ने की कार्रवाई लगभग पूरी कर ली गई है। कुल 115 जोन में से 97 जोन के ठेके छोड़ दिए गए हैं, जिसमें गोपीचंद चौक का ठेका 41 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ छोड़ा गया है। सरकार की तरफ से इस बार जिले में शराब बिक्री को लेकर 813 करोड़ 56 लाख रुपये का टारगेट दिया गया है।

टारगेट से ज्यादा हो रही बिक्री
सरकार हर साल नई एक्साइज पॉलिसी लागू करती है। कुछ एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाई जाती है। इस बार सरकार चाहती है कि शराब की बिक्री से ज्यादा रेवेन्यू आए, इसलिए सरकार ने फीस में बढ़ोतरी की है। बियर और वाइन की कीमतों में भी 2 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। फरीदाबाद की बात करें तो यहां कुल 115 जोन हैं। प्रत्येक जोन में दो शराब के ठेके होते हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से 97 जोन के ठेके छोड़ दिए गए हैं। बाकी बचे हुए 18 जोन के ठेके भी जल्द छोड़ दिए जाएंगे।

2023-24 में हुई इतनी कमाईसाल 2022-23 के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार ने ठेकों से राजस्व की कमाई का टारगेट 471 करोड़ रुपये रखा था, जबकि आय उससे कहीं अधिक 558 करोड़ रुपये की हुई थी। 2023-24 में 760 करोड़ रुपये के टारगेट से ज्यादा 922 करोड़ की बिक्री हो चुकी है। यानी शराब पीने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब 2024-25 का टारगेट सरकार ने 813 करोड़ रुपये तय किया है। वैसे अधिकारियों की मानें तो इस टारगेट को पार करके एक हजार करोड़ से भी ज्यादा का रेवेन्यू इस साल हासिल हो सकता है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.