रामपुर. संकल्प शाखा भारत विकास परिषद के द्वारा कल बॉम्बे होटल रामपुर में डांडिया नाईट और करवा चौथ का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम वंदे मातरम के गायन और दीप प्रज्वल्लन के साथ रात्रि 9 बजे प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुरुवात में दिशानी अग्रवाल के डांडिया नृत्य ने सबको खड़े होकर तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।
उसके बाद शाखा की महिला संयोजिका करिश्मा गुप्ता के द्वारा महफ़िल को सजाने के लिए कुछ कपल गेम्स और बच्चों को गेम्स खिलाये गए। तो वही पुलकित अग्रवाल और सी. ऐ. सजल अग्रवाल ने महफ़िल के संचालन की व्यवस्था को संभाला।
कार्यक्रम में टोटल 20 कपल ने प्रतिभाग किया । डांडिया नृत्य और डांडिया गेम्स में शिवानी अग्रवाल ने बाजी मारी और उन्हें डांडिया क्वीन का ताज पहनाया गया। और भावना गुप्ता डांडिया रनरअप रही।
वही आने वाले करवा चौथ को भी इस कार्यक्रम में मनाया गया जिसमें मीनू चावला ने करवा क्वीन का खिताब जीता और मोक्षी अग्रवाल करवा रनर अप रही। कार्यक्रम का समापन डांडिया नृत्य के साथ हुआ और डी जे के मधुर संगीत का सबने लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में आकाश रस्तौगी, रिया रस्तौगी, विशाल गुप्ता, नेहा, करिश्मा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, काव्या अग्रवाल, हर्षित रस्तौगी, मोहित अग्रवाल , मुकुंद चाँदीवाला, मुदित अग्रवाल, प्रशाली अग्रवाल, अक्षी अग्रवाल, रश्मि, गरिमा, साक्षी अग्रवाल, भावना, मानस अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, आदिश अग्रवाल, माहिम गुप्ता, आदि लोग सम्मिलित रहे।