मोदीनगर के गांव मानकी में मिला शिव मंदिर, मंदिर को बंद करके शिव लिंग के बराबर में बना दी गई अवैध मजार
शिव मंदिर के बारे में प्रशासन को करारा अवगत
अवैध मजार पर पाकिस्तान का चिन्ह लगाकर बनाई गई मजार, हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर कर
गाजियाबाद : मोदीनगर थाने क्षेत्र के गांव मानकी में तकरीबन सौ साल पुराना शिव मंदिर मिला है। जैसे ही इस मामले की सूचना हिंदू संगठन के लोगों को हुई तो लोगो ने मौके पर पहुंचकर कर, शिव लिंक की साफ-सफाई की और पूजा-अर्चना की। साथ ही शासन प्रशासन को मंदिर के जानकारी दी गई। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हिंदू संगठन के लोगों ने मोदीनगर एसडीएम डाॅ पूजा गुप्ता को एक शिकायती पत्र देते हुए। जल्द अवैध रूप से बनाई गई। मजार को मंदिर परिसर से हटाने और मंदिर का शुद्धि करण कर पूजा के लिए मंदिर को खोलने की बात कही गई है।
जानकारी अनुसार यह मंदिर 100 वर्ष पुराना है। और तकरीबन 20 साल से मंदिर पर कब्जा कर वहां पाकिस्तानी चिन्ह के साथ अवैध मजार बना दी गई।
क्षेत्र में किसी तरह की कोई घटना हो इसको लेकर मोदीनगर पुलिस प्रशासन सतर्क है। और मोदीनगर एसडीएम द्वारा मामले की जांच गम्भीरता से की जा रही है।