फेसबुक लाइव के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या, यहां देखें वीडियों

मुंबई। मुंबई में फेसबुक लाइव के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या से सनसनी फैल गई है। आरोपी मौरिस भाई ऊर्फ मौरिस नोरोन्हा ने अभिषेक के साथ एक फेसबुक लाइव किया, जैसे ही दोनों के बीच बातचीत खत्म हुई कुछ ही सेंकेड्स में गोलियों की बौछार होने लगी।
इस हमले में अभिषेक घोसालकर बुरी तरह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौरिस नोरोन्हा ने अभिषेक की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बोरीवली (पश्चिम) की आईसी कॉलोनी में स्थित मौरिस नोरोन्हा के कार्यालय में बृहस्पतिवार शाम को हुई घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर को अभिषेक के पेट और कंधे में गोली मारते हुए देखा जा सकता है।

कौन था मौरिस भाई?
खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाला मौरिस भाई बोरीवली में आईसी कॉलोनी क्षेत्र में रहता था। पुलिस के अनुसार, उसका अभिषेक के साथ कोई विवाद चल रहा था. इसी को खत्म करने के लिए दोनों फेसबुक लाइव पर आए थे।

संजय राउत ने मौरिस की फोटो की शेयर
मुंबई में जिस जगह ये वारदात हुई वो मौरिस का दफ्तर है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मौरिस भाई की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ दिख रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.