शामली : गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की उपचार के दौरान मौत
शामली: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह सोमवार रात को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे। डॉक्टरों की टीम ने मंगलवार को उनका ऑपरेशन किया और पेट से एक गोली निकाली, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी रही और अंततः उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
शामली में बदमाशों से हुई मुठभेड़
सोमवार रात को यूपी के शामली जिले के उदपुर गांव के पास एसटीएफ मेरठ की टीम ने मुकीम काला और कग्गा गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ की थी। इस दौरान दोनों ओर से करीब 40 राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में चार बदमाश मारे गए, जबकि एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटनास्थल को बाद में सील कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
मौत की जानकारी मिलने के बाद टीम भेजी गई गुरुग्राम
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत की सूचना मिलने के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है। उनकी मौत से एसटीएफ और पुलिस महकमे में शोक की लहर है।