शाहजहांपुर: गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए इस समाजसेवी ने बना ली खुद की कब्र ..

सुमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट

शाहजहांपुर। आए दिन गोवंश की हत्याओं ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। जहां एक तरफ गौरक्षा के लिए कई कानून बनाए गए है और कई समाजसेवी संस्थाएं गौरक्षा के लिए कई सराहनीय कदम उठाए है वहीं यूपी के शाहजहांपुर में गोवंश की दु्र्दशा को देखकर एक समाजसेवी ने ऐसा कदम उठाया है जो शायद प्रशासन को भी सोचने पर मजबूर कर देगा।
दरअसल शाहजहांपुर में गोवंश की दुर्दशा को देखकर समाजसेवी सलमान नबी ने अपना ही कब्र खोद लिया है। जी हां सलमान ने खिरनीबाग रामलीला में खुद को मिट्टी में दबाकर प्रतीकात्मक कब्र बनाकर विरोध किया। वह कई घंटे तक मिट्टी में दबे लेटे रहे। उन्हें देखकर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है। शहर के मोहल्ला लोदीपुर निवासी सलमान का कहना है कि वह गाय को बचाने के लिए उसे राष्ट्रीय पशु घोषित कराना चाहते हैं। उनका कहना है कि जब तक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित नही किया जाता है वह ऐसा करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.