पटना: सामाजिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था नव शक्ति निकेतन के सौजन्य से कालजयी शायर शाद अज़ीमाबादी की 98वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 7 जनवरी को शाद अज़ीमाबादी स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद और महासचिव कमल नयन श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन शाद अज़ीमाबादी पथ, लंगर गली, हाजीगंज, पटना सिटी स्थित ‘शाद’ की मज़ार पर सुबह 11:00 बजे चादरपोशी और स्मृति सभा से शुरू होगा।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति:
इस समारोह के मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे:
डॉ. अनिल सुलभ, अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन
श्रीमती सीता साहू, महापौर, पटना
श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, उपमहापौर, पटना
श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार
श्री प्रेम किरण, वरिष्ठ कवि
सैयद अकबर रजा जमशेद, पूर्व जिला न्यायाधीश
डॉ. निसार अहमद, स्व. शाद के प्रपौत्र
प्रो. शहनाज फातमी, स्व. शाद की प्रपौत्री
डॉ. एहसान शाम, वरिष्ठ कवि
श्री कमल किशोर वर्मा ‘कमल’, कवि एवं साहित्यकार
सम्मान समारोह:
समारोह में वरिष्ठ कवि श्री मृत्युंजय मिश्र ‘करूणेश’ और डॉ. ईशरत सुबुही को ‘शाद अज़ीमाबादी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही श्री शुभ चंद्र सिन्हा, श्रीमती श्वेता ग़ज़ल, श्रीमती शमा कौसर, और सुश्री फरीदा अंजुम को ‘साहित्य एवं समाज सेवा सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा।
कवियों और साहित्यकारों की भागीदारी:
इस अवसर पर हिन्दी और उर्दू के ख्यातिनाम कवि, शायर, साहित्यकार, और प्रबुद्धजन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। समारोह में हिन्दी और उर्दू साहित्य की समृद्ध विरासत पर चर्चा और कविताओं का पाठ भी होगा।
रामाशंकर प्रसाद और कमल नयन श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन साहित्य, संस्कृति और समाज के प्रति शाद अज़ीमाबादी के योगदान को श्रद्धांजलि देने का प्रयास है।