सेवा दल कांग्रेस ने फूलमाला पहनाकर अरशद गुड्डू का जोरदार किया स्वागत

रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
बरेली गेट पर सेवा दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल देव त्यागी, सेवा दल कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार और महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस अरशद अली खां गुड्डू का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त स्वागत किया। सेवा दल कांग्रेस यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सेवादल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल देव त्यागी और अरशद अली खान गुड्डू ने नवनियुक्त कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष फैजान अली और उनकी टीम के गले में हर मालाएं डालकर उनको नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार और अनिल देव त्यागी ने कहा कि जो जिम्मेदारी कांग्रेस सेवा दल ने दी है उसको ईमानदारी के साथ निभाए। अरशद अली खान गुड्डू ने कहा आने वाला समय कांग्रेस का है। सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत में जुट जाना चाहिए और बूथ लेवल पर मेहनत करना चाहिए। कांग्रेस सेवा दल गरीबों की सेवा के लिये बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। नेताओं ने पूरी टीम को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। बड़ी संख्या में समाजवादी छोड़कर युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। जिनका कांग्रेसी लीडरों ने स्वागत। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मोहम्मद आरिफ अल्वी,मोहममद जीशान,फिरोज अली,अमन गुप्ता,अजीत सिंह, आसिम अली,नईम अहमद, मुहम्मद रिजवान, अमन,जुबैर मियां,जाहिद खां, जहांगीर खां,हारुन खां,गुड्डू अली, मोहम्मद समी,सुबहान खां,यासिर आदि ने कांग्रेस का दामन थामा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.