ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 2 और 3 में पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या
वार्डवासियों को पानी की आपूर्ति में हो रही परेशानी, पार्षद ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

ऐलनाबाद, (एम पी भार्गव): शहर के वार्ड नंबर 3 के पार्षद सुभाष चंद्र ने अपने वार्ड में पिछले काफी समय से हो रही जल आपूर्ति की समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को पत्र भेजकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में पार्षद ने बताया कि वार्ड नंबर 2 और 3 में जल आपूर्ति की व्यवस्था बहुत ही खराब हो चुकी है। काफी समय से इन वार्डों में पानी सही समय पर नहीं मिल पा रहा है और कई बार पानी सप्लाई कम दबाव के साथ आने के कारण घरों तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे मोहल्ले वासियों को रोजाना के कार्यों में काफी परेशानी हो रही है।
पानी आपूर्ति पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा
पार्षद सुभाष चंद्र ने बताया कि जब भी वे जन स्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवेल ऑपरेटर से पानी की सप्लाई के विषय में या उसके समय के बारे में जानकारी मांगते हैं, तो ऑपरेटर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता और केवल टाल-मटोल करता है।

समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग
वार्डवासियों की इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सुभाष चंद्र ने एसडीओ जल आपूर्ति विभाग को पत्र लिखकर जल आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
