औद्योगिक क्षेत्र में शव मिलने से मची सनसनी

सिकंदराबाद – औद्योगिक क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगो को एक फैक्ट्री के पास शव दिखाई दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया।मृतक की जेब मे रखे आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई ।कोतवाल प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि ने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है । शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। जानकारी करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से ठीक नही था और वह इधर-उधर घूमता रहता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.